नागरिक बिल विरोधः कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया…

REPORT- KULDEEP AWASHTHI

झांसी। नागरिक संशोधन बिल को लेकर उत्तर प्रदेश अन्य स्थानों पर हुए बवाल के बाद पूरा यूपी हाई अलर्ट पर है. इसकी बानगी झांसी में भी देखने को मिली. जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एसएसपी डॉ ओ पी सिंह दिनभर नगर भ्रमण करते रहे.

डीएम शिव सहाय अवस्थी ने कहा कि अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. शहर के सभी नाको. एंट्री प्वाइंट्स पर बैरियर लगाए गए हैं मजिस्ट्रेट पुलिस फोर्स तैनात की गई है संदेह होने पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. कोई भी व्यक्ति बाहर से आकर यहां पर बवाल ना करें इस पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया जा रहा है.

जेल का सघन निरीक्षण

शनिवार को जिला जज अवनीश सक्सेना. जिला अधिकारी शिव सहाय अवस्थी. एसएसपी डॉ ओ पी सिंह और जेल अधीक्षक ने जेल की सभी बैरिक का मुआयना किया. कैदियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली गई स्वास्थ्य सेवाओं की पड़ताल की गई. जिसमें व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिली सफाई व्यवस्था को लेकर जिला अधिकारी ने जेल प्रशासन की तारीफ भी की.

जिलाधिकारी ने की लेखपालों पर कार्यवाई, 317 लेखपालों की सर्विस पर लगाई..

बाहरी लोग करते हे उपद्रव

एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने बताया कि जहां-जहां नागरिक संशोधन बिल को लेकर घटनाएं सामने आई है उसमें साफ हो गया है कि बाहरी तत्व इसमें शिरकत करते हैं. इन सारी बातों के मद्देनजर रेलवे स्टेशन बस स्टैंड शहर को चारों तरफ से नाकों पर बैरियर लगाकर सील कर दिया गया है. इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है कि दंगा भड़काने के लिए कोई भी बाहरी तत्व शहर में प्रवेश ना कर सके।

LIVE TV