रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने फहराया तिरंगा, कहा ‘NRC पर लोगों को घबराने की जरुरत नहीं’

Report:-Faheem khan/Rampur

यूपी के रामपुर में 26 जनवरी के उपलक्ष में रामपुर आए केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ध्वजारोहण के बाद हमारे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि आज पूरे देश के लोगो को बताना चाहूंगा कि एनआरसी से किसी भी धर्म के लोगो को भारतीय नागरिक को कोई नुकसान नही है भारतीय नागरिक की नागरिकता सो प्रतिशत सुरक्षित है जिसमे भारत के मुसलमान भी शामिल है।

नकवी

देश के लोगो को कोई गुमराही गैंग गुमराह कर रहा है जिससे लोग गुमराह न हो विश्वास रखे और देश हित मे भागेदारी दे। वहीँ नक़वी ने कहा है कि आज हमारा देश गणतंत्र दिवस पर गर्व महसूस कर रहा है, हमारा देश कहता था कि सारे जहा से अच्छा हिन्दूसता  हमारा जिसमे कुछ कमी थी, जब कश्मीर से धारा 370 हटाई गई है तब से वहाँ बदलाव आया है और अब कश्मीर प्रगति में आगे बढ़ रहा है.

प्राथमिक विद्यालय में नौकरी कर रहे दो फर्जी शिक्षक सेवा मुक्त, एफआईआर दर्ज

वहीँ नक़वी से मीडिया ने पूछा कि  nrc  व caa का विरोध करने वाले लोगो व महिलाओ पर भाजपा के नेता विवादित बयान दे रहे है जिसमे यूपी के सीएम ने भी विवादित बयान दिया है उस पर नक़वी ने कहा कि आप क्यो विवादित कर रहे है।

LIVE TV