पतंंजलि के उत्तराधिकारी पर बाबा रामदेव का बयान धमाकेदार, बालकृष्‍ण अब नहीं   

रामदेवनई दिल्‍ली। बाबा रामदेव ने अपने कारोबार को लेकर मंगलवार को बताया कि पंतजलि ने 2020 तक अपने उत्पादन को 1 लाख करोड़ रूपए तक करने लक्ष्य रखा है। उन्होनें कहा कि पतंंजलि का कारोबार पिछले 4 सालों तक 100 प्रतिशत रहा है।

जिसके बाद योग गुरू बाबा रामदेव़़ ने अपने पतंजलि आयुर्वेद के कारोबार को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने ट्वीट करके बताया है कि भविष्य में उनके पंतजलि कारोबार का उत्तराधिकारी कौन होगा।

रामदेव़़ ने ट्वीट कर कहा है कि पंतजलि का उत्तराधिकारी कोई व्यापारी नहीं होगा। ये संन्यासी पुरूष और महिलाएं ही बाबा रामदेव़़ और आचार्य बालकृष्ण की विरासत को संभालेंगे। फिलहाल पतंजलि का कारोबार आचार्य बालकृष्ण सीईओ के तौर रामदेव के भाई भरत यादव के साथ संभालते है।

LIVE TV