राब्ता के निर्माता पर लगा चोरी का आरोप, लगाने पड़ेंगे कोर्ट के चक्कर

राब्ता को कानूनी मुश्किलोंमुंबई : सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की फिल्म राब्ता पर मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं. फिल्म की रिलीज़ से पहले ही राब्ता को कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. तेलुगु फिल्म के निर्माता ने कोर्ट का नोटिस भिजवा दिया है.

एस एस राजमौली निर्देशित तेलुगु फिल्म मगधीरा के निर्माता अलु अरविन्द ने राब्ता पर कॉपी राइट्स उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कोर्ट का नोटिस भिजवाया है.

निर्माता अलु अरविन्द ने अपने बयान में कहा है कि गीता आर्ट्स ही मगधीरा की ओरिजनल निर्माता है और हिंदी फिल्म राब्ता के ट्रेलर और पब्लिसिटी मटेरियल देखने के बाद यह पाया गया है कि राब्ता ने कॉपी राइट्स कानून का उल्लंघन किया है. इसलिए हैदराबाद हाईकोर्ट में फिल्म राब्ता के रिलीज़ के खिलाफ एक अर्जी दाखिल की थी. हैदराबाद हाईकोर्ट ने राब्ता के निर्माता को नोटिस भेजा है और इस मामले की सुनवाई एक जून को होगी.

राजमौली की फिल्म मगधीरा आठ साल पहले रिलीज़ हुई थी और इसमें राम चरण और काजल अग्रवाल लीड रोल में थे. राब्ता 9 जून को रिलीज़ होने वाली है.

राब्ता के ट्रेलर और गानों को बेहद पसंद किया जा रहा है. हाल ही में राब्ता का नया गाना रिलीज़ हुआ था. इस गाने को ऑडियंस ने काफी पसंद किया.

 

LIVE TV