राबता के नए गाने में सुशांत ने दिखाए महबूब को मूव

 राबता का नया गानामुंबई : सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म राबता का नया गाना रिलीज़ हुआ है. यह गाना बहुत ही कलरफुल है. इस गाने में सुशांत और फुकरे फेम वरुण शर्मा यानी चूचा भी नजर आ रहे हैं. इस गाने की शुरुआत रैप से होती है. इस गाने के बोल साड्डा मूव है.

गाने को आवाज दिलजीत दोसांझ ने दी है और प्रदीप सिंह ने सपोर्ट किया है. इस गाने में हर जगह सिर्फ और सिर्फ सुशांत ही हैं. कृति इस गाने में नजर नहीं आई हैं. यह गाना बहुत ही एनर्जीटिक और धमाल से भरपूर है.

राबता का टाइटल ट्रैक भी रिलीज़ हो चुका है. इस गाने में दीपिका अपनी अदाओं से सबको दीवाना बना चुकी हैं.

इस फिल्म का ट्रेलर भी ऑडियंस को बहुत पसंद आया है. ट्रेलर को ऑडियंस का शानदार रिस्पांस देखने को मिला है.

ट्रेलर में सुशांत और कृति की केमेस्ट्री शानदार है. वह ट्रेलर में अलग-अलग लुक्स में नजर आए हैं.  फिल्म में रोमांस के साथ थ्रिलर और एक्शन भी है. राब्ता 9 जून को रिलीज़ होगी.

LIVE TV