राप्ती नदी में नाव पलटने से डूबी 12 महिलाएं, एक युवती अभी भी लापता

इटावाः सिद्वार्थनगर जिले के इटवा थानाक्षेत्र के अमहवा गाव के समीप राप्ती नदी में नाव पलट गई। जिससे नाव में सवार 12 महिलाएं नदी में डूबने लगी । महिलाओ की चीख पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुचे और नदी में डूब रही 12 महिलाओं में से 11 महिलाओं को बचा लिया।

लेकिन एक 15 वर्षीय युवती का अभी तक कुछ आता पता नही चल सका है । मौके पर पुलिस और गोताखोर पहुच चुके है। और डूबी युवती की तलाश में लगे हुए है।

सिद्धार्थनगर के इटवा थानाक्षेत्र के अमहवा गाव के पास राप्ती नदी बहती है। इस नदी के उस पार ग्रामीणों के खेत होने से प्रतिदिन गाव की महिलाएं नाव से नदी पार कर घास काटने नदी के पार जाती थी। और नाव से नदी पार कर वापस घर आती थी।

राजस्थान विधानसभा से प्रोटेक्शन फ्रॉम लिंचिंग बिल पास

आज शाम नदी पारकर वापस लौटते समय नाव पलट गई। जिससे नदी में सवार 12 महिलाएं डूबने लगी। आनन फानन में ग्रामीणों ने महिलाओं को बचाने के लिए नदी में कूद गए।और 11 महिलाओं को बचा लिया। लेकिन एक 15 वर्षीय बालिका को नहो बचा सके। डूबी बालिका कलवारी गाव की बताई जा रही है।

LIVE TV