रेलवे के चिकित्सक के खिलाफ सतर्कता विभाग को पत्र

डॉ. राधा गुप्तासुल्तानपुर। सीएमएस लखनऊ के संरक्षण में उत्तर रेलवे के स्वास्थ्य केन्द्र, सुलतानपुर में तैनात डॉ. राधा गुप्ता  के विरुद्ध कई धाराओं में दर्ज मुकदमे तथा सेवा के दौरान प्राइवेट प्रैक्टिस करना व रेलवे कर्मचारियों का मानसिक एवं आर्थिक उत्पीड़न करने को लेकर नवीपुर निवासी किरन सिंह ने मुख्य सतर्कता अधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

राधा गुप्ता पर दर्ज है प्राथमिकी

किरन सिंह ने पत्र में आरोप लगाया है, “डॉ. राधा गुप्ता व उनके ड्राइवर परवेज पर धमकी देने के मामले में कोतवाली नगर में प्राथमिकी दर्ज है और वह ओपीडी में समय से नहीं बैठती हैं एवं इस दौरान प्राइवेट प्रैक्टिस करती हैं। वह श्याम मेडिकल स्टोर पर सुबह 12 बजे से शाम चार बजे तक बैठती हैं, और उसके बाद वेदान्ता, साकेत, भगत, नरायण हास्पिटल में अपने मरीजों को भर्ती करती हैं।”
पत्र में कहा गया है, “चिकित्सक के इस कृत्य से रेल कर्मचारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।” सिंह ने पत्र में ऐसी कई शिकायतें लिखकर सतर्कता विभाग से जांच की मांग की है और चिकित्सक के खिलाफ उचित कार्रवाई न होने की दशा में उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की बात कही है।

LIVE TV