रात को चलती ट्रेन में टीटीई ने महिला के सिर पर किया पेशाब, पंहुचा जेल

अभी तक प्लेन में पेशाब कर देने की खबरे सामने आती थी, तो ट्रेन कहां पीछे रहने वाली थी। इसीलिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के लिए खुद रेल कर्मी ने बीड़ा उठा लिया। दरअसल, अमृतसर से कोलकाता जा रही अकालतख्त एक्सप्रेस में नशे में धुत एक टीटीई ने एक महिला के सिर पर पेशाब कर दिया। इसके बाद महिला द्वारा शोर मचाने पर हीरो पति ने टीटीई को पकड़ लिया।

ट्रेन में नशे में धुत एक टीटीई ने रविवार रात एक महिला के सिर पर पेशाब कर दिया। महिला के शोर मचाने पर उसके पति ने टीटीई को पकड़ लिया। वह नशे में धुत था। ट्रेन के लखनऊ पहुंचने पर यात्री की शिकायत पर टीटीई को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जीआरपी चारबाग के इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम के मुताबिक, अमृतसर निवासी राजेश अपनी पत्नी के साथ अकाल तख्त एक्सप्रेस के ए वन कोच में यात्रा कर रहे थे। रात को करीब 12 बजे जब उनकी पत्नी अपनी सीट पर आराम कर रही थीं तब नशे में धुत टीटीई मुन्ना कुमार ने महिला के सिर पर पेशाब कर दी।

LIVE TV