राजनयिकों के निष्कासन मामले में अमेरिका ने झाड़ा पल्ला

राजनयिकों के निष्कासनवाशिंगटन| अमेरिका ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को राजनयिकों के निष्कासन को लेकर बढ़े तनाव के बाद आपस में मुद्दे सुलझाने चाहिए। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “इन निर्णयों से संबंधित रिपोर्ट्स  हमने देखी है। ये निर्णय संप्रभु राष्ट्र लेते हैं और इन मुद्दों को सुलझाने का दायित्व हम भारत और पाकिस्तान पर छोड़ते हैं।”

राजनयिकों के निष्कासन पर अमेरिका का बयान

पाकिस्तानी उच्चायोग में वीजा अधिकारी महमूद अख्तर की जासूसी के खिलाफ विरोध जताने के लिए भारतीय विदेश सचिव एस. जयशंकर ने गुरुवार को नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब किया। इसके कुछ ही घंटे बाद इस्लामाबाद ने भी इसी तरह का जवाबी कदम उठाया। भारत ने अख्तर पर जासूसी का आरोप लगाया है।

पाकिस्तानी विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने गुरुवार शाम इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले को तलब किया और पाकिस्तान स्थित भारतीय अच्चायोग में कार्यरत अधिकारी सुरजीत सिंह को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया और उन्हें शनिवार तक देश छोड़ने का आदेश दिया।

पाकिस्तान ने अख्तर पर लगाए गए जासूसी के आरोपों को झूठा और निराधार बताते हुए खारिज कर दिया और आरोप लगाया कि भारतीय पुलिस ने अख्तर की पिटाई की।

LIVE TV