राज्‍यमंत्री डा. जीएस धर्मेश के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कैंट अस्‍पताल सील…

राज्‍यमंत्री डा. जीएस धर्मेश के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कैंट जनरल हॉस्पिटल को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है। वहीं विधायक हेमलता दिवाकर उपचार कराने के लिए दिल्‍ली रवाना हो गई हैं। ताजनगरी में CoronaVirus संक्रमण के मंगलवार को 69 नए केस आए थे, जो अब तक एक दिन में सर्वाधिक केसों का रिकॉर्ड बन गया है। राज्‍यमंत्री डा. जीएस धर्मेश और विधायक हेमलता दिवाकर ने पिछले दिनों खुद के संपर्क में आए लोगों से भी कोविड-19 की जांच कराने की अपील की है। इससे पहले सोमवार को दिनभर में 64 नए केस रिपोर्ट हुए थे। अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 2970 हो चुकी है। आगरा में मृतक संख्‍या 107 है। वर्तमान में एक्टिव केस बढ़कर 454 हो चुके हैं। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2409 हैं। अब तक तक 1,20,058 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर घटकर 81.11 फीसद हो गई है।

एसएन की डॉक्टर सहित 69 नए केस

राज्यमंत्री डॉ जीएस धर्मेश, भाजपा विधायक हेमलता दिवाकर, एसएन की वरिष्ठ महिला चिकित्सक सहित मंगलवार को कोरोना के 69 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या 2970 पहुंच गई है। एसएन मेडिकल कॉलेज की 64 साल की वरिष्ठ महिला चिकित्सक, 20 साल के बाल्मीकी बस्ती जगनेर, 40 साल की सीएचसी शमसाबाद में भर्ती महिला मरीज, 32 और 30 साल के पति पत्नी, 29 साल की एडीए कार्यालय की कर्मी, 19 साल के उनके स्वजन, 31 साल के प्रतीक एन्क्लेव कमला नगर, 48 और 21 साल की लॉयर्स कॉलोनी, 65 साल की जीवनी मंडी, 53 साल के बैंक कॉलोनी, 60 साल के मुगल रोड, 35 साल के बिचपुरी, 70, 45 साल के बालूगंज, 26 साल की प्रताप नगर, 37 साल दयालबाग, 20 साल आगरा कैंट, 48, 28 साल ट्रांस यमुना कॉलोनी, 72, 29, 25, 16 साल बाह, नौ साल के नई बस्ती, 21 साल के कुबेरपुर, 34 साल, 58 साल के एसपी विजिलेंस कार्यालय, 5 साल नोर्थ ईदगाह कॉलोनी, 54 साल मारुति एन्क्लेव, 85 साल आवास विकास, 54 साल पंचवटी कॉलोनी, सेक्टर पांच आवास विकास के 62, 50, 35, 29 , 20 साल के मरीज, 23 साल केे सेक्टर छह, 65 साल के ओल्ड ईदगाह कॉलोनी, 38 साल के सैंया, 52, 19 साल के केदार नगर, 30 साल की अजीजपुरा, 31 साल शाहगंज, 27 साल रंगोली कॉलोनी, 29 साल अछनेरा, 27 साल शाहगंज, 38 साल आवास विकास, 28 साल कैलाश रोड, 27 साल नगला पदी, 32 साल सिकंदरा, 46 साल सुभाष नगर कमला नगर, 37 साल दयालबाग, 47 साल ओल्ड अवधेश पुरी, 60 साल शमसाबाद, 42 साल फतेहाबाद, 68 साल बिचपुरी, 58 साल अवधपुरी, अमन विहार के 54, 35, 34 साल, 21 साल राधिका विहार, कमला नगर, 31 साल ट्रांसपोर्ट नगर निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। राज्यमंत्री ने किया था निरीक्षक कैंट जनरल हॉस्पिटल 48 घंटे के लिए बंद राज्यमंत्री डॉ जीएस धर्मेश ने सोमवार सुबह छावनी परिषद के सदर स्थित कैंट जनरल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था, वे अपने समर्थकों के साथ हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनके कोरोना संक्रमित आने के बाद हॉस्पिटल 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। 454 मरीज भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने पर मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। अभी तक 2409 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब 454 मरीज भर्ती हैं।

कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या

एल-1 श्रेणी के बेड:- 3125

एल-2/3 श्रेणी के बेड:- 360

(निजी और सरकारी मिलाकर)

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

सितंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 सितंबर, 69 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2970, 107 की मौत, 2409 लोग हुए ठीक। 

LIVE TV