राज्य सभा स्पीकर ने बोलने से रोका RJD के सांसद को, उठाना चाह रहे थे ये मामला

राज्य सभा में RJD के सांसद मनोज झा ने जैसे ही बिहार विधानसभा में हुई पुलिसिया कार्रवाई का मामला उठाना चाहा तो राज्य सभा स्पीकर ने उन्हें बिठा दिया। उनका कहना था कि ये राज्य का विषय है।

आज राज्य सभा में राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा ने जैसे ही बिहार विधानसभा में हुई पुलिसिया कार्रवाई का मामला उठाना चाहा तो राज्य सभा स्पीकर एम वेंकैया नायडू ने उन्हें यह कहकर बिठा दिया कि ये राज्य का विषय है और मैं इसे यहां उठाने की अनुमति नहीं दूंगा। सभापति का कहना था कि हम सबसे पहले फिनान्स बिल पर चर्चा करेंगे , फिर NCT दिल्ली बिल पर चर्चा होगी।

इसपर सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “बिहार राष्ट्रपति शासन के लिये फिट केस है। मुझे मुद्दा उठाने नही दिया गया। महिलाओं के साथ क्या हुआ? विधानसभा में पुलिस भेजा गया। 40 सीटों वाले मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं? वहां तो लोकतंत्र का शव निकला है।” RJD सांसद का समर्थन करते हुए कांग्रेस के नेता सदन मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर किसी राज्य में अन्याय हुआ है तो हम उस मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं। इसके बावजू स्पीकर एम वेंकैया नायडू ने इसकी इजाजत नहीं दी। गौरतलब है कि इसके पहले सांसद मनोज कुमार झा ने सीएम नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह बुधवार को बिहार विधानसभा में आरजेडी विधायकों की साथ हुई बदसलूकी का मुद्दा संसद में उठाएंगे।

बता दें कि मंगलवार को बिहार विधानसभा में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, 2021 पर चर्चा के दौरान खूब हंगामा हुआ था। इस दौरान सदन के अंदर ही मुख्य विपक्षी पार्टी राजद समेत अन्य विपक्षी दलों के विधायकों के साथ पुलिस की झड़प हो गयी थी। इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा, “जो कुछ हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। विपक्ष ने हिंसा की है। किसी को नहीं छोड़ा। सदन से लेकर बाहर तक, हर जगह मार पिटाई की गई। नहीं रोका जाता तो, कुछ भी हो जाता।

LIVE TV