राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने अपनी विधान सभा के सरकारी स्कूल में बनने वाला मिडडे मेल किया चेक…

Reporter- Faheem khan
Rampur up

रामपुर, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने अपनी विधान सभा के सरकारी स्कूल में बनने वाला मिडडे मेल चेक किया साथ ही बच्चो के साथ खाया भी।

 

आज उत्तर प्रदेश के जल शक्ति विभाग के राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख ने रामपुर के सैदनगर ब्लॉक के मॉडल स्कूल हजरत पुर में वहां से गुजरते वक्त औचक निरीक्षण किया । उन्होंने स्कूल पहुंचकर विद्यालय के स्टाफ को चेक किया समस्त स्टाफ उपस्थित मिला ।

 

आज़म की गिरफ्तारी को लेकर सड़कों पर आए पीड़ित परिवार…

जहां उसके पश्चात बारी बारी से सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों का शैक्षिक स्तर का निरीक्षण किया और बच्चों से किताब पढ़वाई , पहाड़े सुने , बच्चों से सामान्य ज्ञान के सवाल भी पूछे , जवाब बताने पर बच्चों की सराहना भी की । उन्होंने बच्चों से कहा कि आप ही देश के भविष्य निर्माता हो और जब आप लोग मजबूत होगे यानी कि हमारी नींव मजबूत होगी तभी हमारा देश मजबूत होगा और देश एक सशक्त कंधो पर मजबूती से खड़ा हो सकेगा , विद्यालय में बच्चों ने उनको अपने हाथ से बनाए हुए मॉडल भी दिखाएं ।

लेकिन इसके बाद राज्य मंत्री ने शौचालयों का निरीक्षण किया तथा शौचालय का प्रयोग स्वयं करके देखा उसके उपरांत 12:00 बज गए थे और जैसे ही इंटरवल हुआ तब उन्होंने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मिड डे मील ग्रहण किया ।

दरअसल मिड डे मील मीनू के अनुसार बना था , शुक्रवार के मीनू में तहरी थी तो उन्होंने सभी बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर तहरी खाई और खाने की गुणवत्ता चेक की उसके पश्चात हजरत पुर के ग्रामीणों ने उनके सामने अपनी समस्या रखी , ग्रामीणों ने कहा कि हजरत पुर की बस्ती , 8 किलोमीटर दूर स्थित तहसील टांडा के ग्राम बैजना के प्रधान के अंतर्गत आती है जो कि काफी दूर पड़ता है इस पर उन्होंने उनकी इस समस्या को हल करने का आश्वासन दिया इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा हैं।

LIVE TV