
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर अग्रिम क्षेत्र में गुरुवार को संदिग्ध गोलाबारी में सेना के दो जवान शहीद हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि घटना हंजन वाली इलाके में हुई है। बताया जा रहा है कि शहीद जवानों को गोली लगी है। सैनिकों की पहचान प्राथमिक तौर पर सार्वजनिक नहीं की गई है। दोनों सैनिक अग्रिम स्थान पर तैनात थे।

जम्मू-कश्मीर DGP दिलबाग सिंह ने आज जानकारी दी थी कि इस साल अब तक 8 कामयाब ऑपरेशन किए गए हैं जिसमें 14 दहशतगर्दों का सफाया हुआ, इनमें 7 पाकिस्तान के दहशतगर्द भी शामिल हैं। 2021 में जिस तरह बड़ी तादाद में दहशतगर्दों का सफाया हुआ उसी तरह 2022 में भी हमारे बहादुर जवान डटकर दहशतगर्दी का मुकाबला करते रहेंगे





