पीएम मोदी की कैबिनेट से रूडी ने दिया इस्तीफा, जल्द होगा बड़ा फेरबदल

राजीव प्रताप रूडीनई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में कौशल विकास मंत्री रहे राजीव प्रताप रूडी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने पीएम मोदी को अपना इस्तीफा सौंपा। गौरतलब है कि रूडी को गुरुवार को ही भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने मुलाकात के लिए बुलाया था और इसके बाद ही रूड़ी ने अपना इस्तीफा दिया है। वहीं दूसरी ओर यह भी खबर आ रही है कि केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने भी इस्तीफे की पेशकश की है।

खबर के मुताबिक पीएम मोदी कैबिनेट में रूडी के प्रदर्शन से खुश नहीं थे और इस बात को लेकर उन्हें प्रदर्शन सुधारने की भी हिदायत दी गई थी। गौरतलब है कि रूडी अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी उड्डयन मंत्री रह चुके हैं।

शाह के घर लगा दरबार

कैबिनेट में फेरबदल को लेकर ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के घर केंद्रीय मंत्रियों का आना जाना लगा हुआ है। शाह के घर हाजरी लगाने वालों में 8 केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। इन केंद्रीय मंत्रियों में मनोहर पर्रिकर के गोवा के मुख्यमंत्री बनने के बाद से रक्षा मंत्री का प्रभार संभाल रहे अरुण जेटली भी शामिल थे। केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल के कयास को जेटली के बयान ने भी काफी हवा दे दी है। जेटली के मुताबिक उन्हें ऐसी उम्मीद है कि वे बहुत ज्यादा दिनों तक रक्षा और वित्त दोनों मंत्रालय का प्रभार नहीं सभाल पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि इस बात का फैसला उन्हें नहीं करना है।

बलात्कारी बाबा ने अपनी लिस्ट में किया बड़ा फेरबदल, काट दिया हनीप्रीत का…

खबर के मुताबिक देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदेशी दौरे से लौटने के बाद ही यह फेरबदल संभव है ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कैबिनेट में फेरबदल दो सितंबर को ही हो सकता है क्योंकि तीन से पांच सितंबर तक नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट में शामिल होने के लिए चीन में रहेंगे।

एक ओर जहां कई मंत्रियों के विभागों के मंत्रालयों में फेरबदल किया जा सकता है वहीं इसके साथ-साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को लेकर भी अफवाहों का बाजार गरम है। अमित शाह को लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि 2019 आम चुनाव से पहले वे भी सरकार में शामिल हो सकते हैं।

अभी-अभी : चुनाव से पहले पीएम मोदी के दामन पर लगा सबसे बड़ा दाग, सामने आया भाजपा का महाघोटाला!

वहीं शाह ने जिन मंत्रियों से मुलाकात की है उनमें केंद्रीय वित्त मंत्री एवं गुजरात चुनाव प्रभारी अरूण जेटली के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, निर्मला सीतारमण, पी पी चौधरी और जितेंद्र सिंह शामिल हैं । इस फेरबदल में रक्षा मंत्रालय के साथ साथ रेल मंत्रालय में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि हाल ही में हुई रेल दुर्घटनाओं के बाद वर्तमान रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस्तीफे की पेशकश की थी। लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें इंतजार करने को कहा था। वहीं इसके अलावा भी कई अहम बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।

LIVE TV