राजस्थान के राज्यपाल ने देश में हिंसात्मक घटनाओं को फंडामेंटल ड्यूटी का उल्लंघन बताया

रिर्पोट-GOPAL

 

चित्तौड़गढ़- राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि वर्तमान में फंडामेंटल राइट के नाम पर देश में हिंसात्मक घटनाएं हो रही हैं. राष्ट्र की क्षति की जा रही है यह बहुत ही शर्मनाक बात है.

राजस्थान

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र आज चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार उपखंड मे स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी पहुंचे जहां पर उन्होंने यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लिया. अपने संबोधन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि वर्तमान में देश में फंडामेंटल राइट्स के नाम पर हिंसात्मक घटनाएं हो रही है और राष्ट्र की संपत्ति की क्षति की जा रही है. यह फंडामेंटल ड्यूटी का उल्लंघन है.

निर्भया केस: अक्षय के बाद पवन की क्यूरेटिव याचिका पर 2 मार्च को फैसला सुनाएगा कोर्ट

उन्होंने कहा कि क्या देश में अराजकता का माहौल बनाकर देश की सेवा की जाती है? फंडामेंटल ड्यूटी के आड़ में हिंसात्मक रुख अपनाकर क्या जताना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्र सेवा हर व्यक्ति के लिए सर्वोपरि होनी चाहिए जिसके लिए किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए. मिश्र ने कहा कि भारत ने हमेशा पूरे विश्व में बंधुत्व की बात की है भारत के अंदर अगर कोई राष्ट्र की क्षति होती है तो पूरे विश्व में एक अलग प्रकार की सोच का निर्माण होता है और सभी कहते हैं कि भारत के अंदर क्या हो रहा है. इस तरह की घटनाएं अराजकता का माहौल पैदा करती है.

 

LIVE TV