राजस्थान की नंदिनी गुप्ता बनी फेमिना मिस इंडिया 2023, दिल्ली की श्रेया पूंजा रही फर्स्ट रनर-अप

राजस्थान की नंदिनी गुप्ता को शनिवार को एक भव्य समारोह में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का ख्याब जीता। नंदिनी के साथ देश को साल की नई ब्यूटी क्वीन्स मिलीं, जिनमें दिल्ली की श्रेया पूंजा फर्स्ट रनर-अप और मणिपुर की थुनाओजम स्ट्रेला लुवांग सेकेंड रनर-अप रहीं।

बता दें की रविवार को, फेमिना मिस इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टार-स्टडेड फेमिना मिस इंडिया 2023 के विजेताओं को कैप्शन के साथ बधाई दी गई। इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था “बधाई हो ” इन सभी महिलाओं के पास एक शक्तिशाली आवाज है, हमें यकीन है कि वे इस मंच का उपयोग उन सभी महत्वपूर्ण कारणों को आगे बढ़ाने के लिए करने जा रहे हैं जिनमें वे विश्वास करती हैं। “उन्होंने कहा, “हमने देखा है कि जिस जुनून के साथ उन्होंने इन पदों के लिए काम किया है ,बधाई हो, यह जश्न मनाने का समय है।

फेमिना मिस इंडिया का 59वां संस्करण मणिपुर में आयोजित किया गया था। 15 अप्रैल को आयोजित ग्रैंड फिनाले समारोह सितारों से भरा हुआ था, शोपीस प्रतियोगिता का समापन ताज पहनाने वाले समारोह में हुआ, जिसमें नए विजेताओं को ताज पहनाया गया। राजस्थान की नंदिनी गुप्ता को फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का ताज पहनाया गया, जो मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

LIVE TV