राजनीतिक पार्टी बनाने से पहले रजनीकांत को मिली भगवान की चेतावनी, कहा- मुझे नहीं बनना बलि का बकरा

तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव (State Assembly Election) को लेकर राजनीतिक दल लगातार नए-नए दावे करते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि इन चुनावों में सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने भी लड़ने का फैसला किया था जिसके बाद पूरा चुनावी महौल बदल गया। लेकिन इसी बीच सुपरस्टार रजनीकांत ने एक और बड़ा ऐलान किया। उन्होंने आज यानी मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि वे कोई राजनीतिक दल नहीं बनाने जा रहे हैं।

इसी को लेकर उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि बीते दिनों उनकी तबीयत में जो गिरावट हुई है, वो इसे भगवान की चेतावनी मानते हैं और राजनीतिक पार्टी नहीं बनाने का फैसला करते हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि वो ऐसा नहीं चाहते हैं कि लोग ये समझें कि उन्हें बलि का बकरा बना दिया गया है।

गौरतलब है कि इस से पहले राजनीकांत ने कहा था की उनके द्वारा 31 दिसंबर को अपने राजनीतिक दल का ऐलान किया जाएगा। वहीं इस ऐलान के बाद ही उनके तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनका लड़का तय किया जाएगा। कयास ये भी थे कि शायद वे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर खड़े किए जा सकते हैं।

इसी बीच हैदराबाद में अपनी शूटिंग के दौरान रजनीकांत का स्वास्थ अचानक बिगड़ गया जिसको ध्यान में रखते हुए उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि उन्हें अस्पताल से बीते दिनों ही छुट्टी मिली है। जानकारी के मुताबिक रजनीकांत चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कई दिनों से अपने समर्थकों, फैन क्लब के साथ बैठक करने में व्यस्त थे। बता दें कि राजनीकांत ने पिछले साल ही राजनीति में उतरने का फैसला लिया था वहीं इस साल के अंत में उनकी राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया जाना था।

LIVE TV