राजधानी लखनऊ में नहीं घट रहा क्राइम का ग्राफ, दंपति की हत्या करके बदमाश फरार

रिपोर्ट:-सैय्यद अबू तलहा/लखनऊ

राजधानी लखनऊ  का क्राइम का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता चला जा रहा है  लगातार  लूट हत्या डकैती  जैसी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, ताजा मामला  लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र का है जहां किराए के मकान पर रह रहे हैं पति और पत्नी की निर्मम हत्या करके अपराधी मौके से बड़ी आसानी से फरार हो गए दंपत्ति की हत्या से हलकान लखनऊ पुलिस के एडीजी, आईजी, एसएसपी भारी पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुचे और जाँच में जुट गए। छानबीन के दौरान घर का सारा सामान अस्त व्यस्त हालत में मिला है। जिसके बाद लूट के दौरान विरोध पर दंपत्ति की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

डबल मर्डर

थाना सआदतगंज क्षेत्र में उस वक्त सनसनी मच गई । जब इलाके में किराए के मकान में रहने वाले पति और पत्नी इलियास और बिलकीस घर के भीतर खून से लथपथ हालत में पड़े मिले। फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो खुद एसएसपी कलानिधि नैथानी तमाम अधिकारियों के साथ मौके पर पहुचे। छानबीन के दौरान घर मे सारा सामान भी बिखरा मिला है।

जिससे ये आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात बदमाशो ने लूट के दौरान विरोध करने पर इस डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दे फरार हुए है। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुचकर तमाम साक्ष्य कलेक्ट किये है और दोनों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है। शुरुवाती पड़ताल में पुलिस इस दोहरे हत्याकांड के पीछे किसी भी आशंका से इनकार नही कर रही।

म्रतक दंपत्ति मूलरूप से कानपुर के रहने वाले थे और पिछले कई सालों से यहां पर किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस म्रतक की बेटी और रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर इस हत्याकांड की असल वजह तलाशने में जुटी है। तो वही इस दोहरे हत्याकांड ने एक बार फिर राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। तो वही पुलिस भी हैरान है कि आखिर दंपत्ति के हत्यारे कौन है और किस वजह से इस हत्याकांड को हत्यारो ने अंजाम दिया है।

राष्ट्रपति और सांसदों ने शहीदों को दी 18वीं बरसी की श्रद्धांजलि

वही मौके पर पहुंचे एडीजी जोन एस एन साबत ने बताया कि सहादतगंज थाना क्षेत्र में सूचना मिलेगी पति पत्नी घर में लहूलुहान हालत में पड़े हुए हैं जिस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि किसी धारदार हथियार से पति-पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई है और अपराधी मौके से फरार हो गए हैं मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्कॉट की टीम भी बुलाई गई.

पुलिस लूट की भी घटना से इंकार नहीं कर रही है फिलहाल एडीजी जोन एसएन साबत का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी काफी शातिर थे क्योंकि वह घर में आए बैठे चाय पिया और हाथ में ग्लव्स पहन कर घटना को अंजाम दिया ताकि कोई फिंगरप्रिंट भी ना मिल सके इसलिए घटना को अंजाम देने वाला कोई रिश्तेदार भी हो सकता है सारे पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है जांच के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV