राजधानी के गोमती नगर में हुई बड़ी चोरी, लेकिन चोर भूले अपना फोन ! पुलिस कर रही जाँच…  

रिपोर्ट – शिवा शर्मा

लखनऊ : राजधानी के पॉश एरिया गोमती नगर के विश्वास खंड में बदमाशों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है | घर के भीतर सेंधमारी कर घुसे चोरों ने लॉकर और अलमारियां तोड़कर लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ किया है |

फरार होते वक्त बदमाशों की चप्पल और एक मोबाइल फोन घर पर ही छूटा है | सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है तो वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस की सुस्त प्रणाली के चलते बदमाश घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पाती |

विश्वास खंड इलाके में सिंचाई विभाग में रिटायर्ड इंजीनियर बीके अग्रवाल का मकान है | बीके अग्रवाल की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है जबकि उनकी पत्नी और उनका परिवार इसी मकान में रहता है |

बीते दो दिन पहले को पूरा परिवार हरिद्वार दर्शन करने गया हुआ था | रविवार की सुबह जब परिवार का एक सदस्य लौटे तो घर के अंदर का हाल देखकर हैरान हो गए |

घर के भीतर लॉकर टूटे हुए थे अलमारियां खुली हुई थी और सारा सामान तित-बितर फैला हुआ था | मृतक इंजीनियर के बेटे और व्यापारी संजय अग्रवाल का आरोप है कि चोर लाखों के जेवर और नगदी लेकर फरार हुए हैं| आरोप ये भी है कि मामले में सूचना देने के बाद पुलिस काफी देर बाद मौके पर पहुंची |

 

नाबालिग लड़की से मारपीट और दुष्कर्म के प्रयास का वीडियो हुआ वायरल !

 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है | आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं | ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके | तो वहीं जिन चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है उसमें से किसी का एक मोबाइल और उसकी चप्पल मौके पर ही छुटी है |

पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है | पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा |

जिस कॉलोनी में चोरी की यह बड़ी वारदात हुई है वहां पर तमाम सीनियर अधिकारियों के मकान भी हैं ऐसे में सवाल ये उठता है कि बेखौफ चोर बंद मकान को अपना निशाना बनाते रहे और रात्रि गश्त का दम भरने वाली पुलिस को घटना की भनक भी ना लगी |

 

LIVE TV