राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को मिले 1.60 करोड़ रुपये

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षणलखनऊ। प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के भवनों के जीर्णोद्धार के लिए कुल 921.27 लाख रुपये की धनराशि की व्यवस्था की है, जिसमें से प्रथम किश्त के रूप में 1.60 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं।

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा इस संबंध में जारी शासनादेश में व्यवस्था की गई है कि स्वीकृत धनराशि को जनपद लखीमपुर खीरी, अंबेडकर नगर के अकबरपुर, इलाहाबाद के नैनी तथा एटा में स्थापित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के भवनों के मरम्मत एवं जीर्णोद्धार तथा लैब आदि के निर्माण में खर्च किया जाएगा। इस मद में प्रत्येक संस्थान को 40 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।

LIVE TV