राजकीय इंजीनियरिंग कालेज की लापरवाही से प्रथम वर्ष की छात्रा हुई कोरोनो पॉजिटिव

रवि पांडेय, सोनभद्र

प्रदेश में लगातार बढ़ते कोविड संक्रमण के बीच शासन के आदेश पर उच्च शिक्षण संस्थानों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को 16 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है लेकिन सोनभद्र में उक्त आदेश का पूरी तरह से अवहेलना की जा रही है।

ताजा मामला चुर्क स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का है जहाँ शासन स्तर से छुट्टी के आदेश के बाद भी बच्चों को परीक्षा के नाम पर रोक कर रखा गया और यह मामला तब सामने आया जब मंगलवार को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की एक छात्रा का नाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची में आया। जिसके बाद प्रशासनिक अमले सहित छात्रों में हड़कम्प मच गया और आनन-फानन में सभी छात्र अपने सामान पैक कर घर के लिए रवाना होने लगे।

वहीं पूरे मामले पर डीआईओएस रविशंकर ने कहा कि ” जिस छात्रा को कोविड हुआ है वह प्रथम साल की छात्रा थी। लेकिन किसके आदेश से बच्चों को रोका गया इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर से ली गयी जानकारी के मुताबिक पांचवें व सातवें सत्र की परीक्षा 28 दिसम्बर 2021 से 17 जनवरी तक चल रही है, जिसके लिए बच्चों को रोका गया था। डीआईओएस ने छात्रों को किसके आदेश पर रोक कर रखा गया था इसकी रिपोर्ट इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर से तलब की गई है।

LIVE TV