रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के घर में आएदिन एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) और रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) के बीच काफी नोंक-झोंक देखने को मिलती है। लेकिन इन दिनों दोनों के बीच ये लड़ाई कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। अब लग रहा है कि इसी लड़ाई के चलते राखी ने रुबीना का महंगा सामान भी तोड़ दिया है। जिसके बाद रुबीना दिलाइक फूट-फूटकर रोती हुई नजर आई।

दरअसल, ‘बिग बॉस’ के घर में राखी सावंत बिना डिजाइनर के हैं। इस वजह से निक्की तंबोली ने उन्हें अपना सामान इस्तेमाल करने के लिए दिया था। जब सामान लौटाने की बारी आई तो राखी और निक्की के बीच लड़ाई हो गई। इस लड़ाई में रुबीना का महंगा मेकअप तोड़ दिया था | इतना ही नहीं निक्की के सामान का भी काफी नुकसान हो गया। अपनी पसंदीदा कीमती सामान टूटने पर रुबीना काफी दुखी हो गईं और वह एक कोने में खड़ी होकर रोन लगीं। इतना ही नहीं गुस्सा होकर निक्की ने भी राखी को उधार दिया हुआ अपना मेकअप का सामान तोड़ दिया |