राकेश टिकैत की चेतावनी, सरकार ने नहीं मानी मांग तो लखनऊ को बना देंगे दिल्ली

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बड़ी चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर मांग नहीं मानी तो लखनऊ को दिल्ली बना देंगे। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी आंदोलन का प्रदेश है। टिकैत ने कहा कि ”चार साल से गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया गया है, 12 हज़ार करोड़ रुपये का अबतक बकाया है। योगी सरकार ने गन्ने में एक रुपये नहीं बढ़ाये। 7-8 राज्यों में किसान को बिजली फ्री है लेकिन यूपी में ऐसा नहीं है। उन्होंने दावा किया कि गुजरात की सरकार को पुलिस चलाती है। कुछ ऐसा ही यूपी में भी होने वाला है जहां राज्य को पुलिस स्टेट बनाने की तैयारी है।

Will Rakesh Tikait contest elections? Bharatiya Kisan Union leader responds  | India News – India TV

किसान नेता ने कहा कि हम किसानों के बीच जाएंगे। 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में बड़ी किसान पंचायत का आयोजन किया जाएगा। कैमरा और कलम पर पहरा लगाया जा रहा है। पूरे देश को कैप्चर करके रखा गया है। उन्होंने कहा कि जब तक 3 कानून वापस नहीं होंगे, हमारा आंदोलन वापस नहीं होगा। हम लखनऊ को भी दिल्ली बनाने का काम करेंगे। लखनऊ के चारों तरफ रास्ते बंद करने का काम किया जाएगा।

आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्रैक्टर पर गए, अब सभी सांसदों को ट्रैक्टर से जाना चाहिए। 26 जनवरी को हमारे किसान 4 लाख ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे। बताए रुट पर बेरिकेटिंग की गई। किसान रास्ता नहीं जानते थे इसलिए इधर उधर हुए. धार्मिक ध्वज लगाया गया था लेकिन राष्ट्रध्वज नहीं हटाया गया।

LIVE TV