राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को एक और झटका, स्मिथ भी आईपीएल से बाहर

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्सनई दिल्ली। आईपीएल 9 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए एक के बाद एक बुरी खबरें ही आ रहीं हैं। टीम के तीन खिलाड़ी पहले ही अपने घर लौट चुके हैं। वहीं अब चौथा खिलाड़ी भी टीम का साथ छोड़कर घर वापस जाने की मजबूरी में है। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स से स्‍टीवन स्मिथ भी बाहर हो गए हैं। स्मिथ चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए। हालांकि उनकी चोट गंभीर नहीं है।

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स से स्‍टीवन स्मिथ बाहर

स्‍टीवन स्मिथ, राइजिंग पुणे से चोट के कारण बाहर होने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। इससे पहले धोनी की टीम केविन पीटरसन, फॉफ दू प्लेसिस और मिशेल मार्श को गंवा चुकी है। स्मिथ की चोट को लेकर क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने कहा कि स्मिथ को घर लौटना होगा। सीए ने यह भी कहा है कि स्टीवन स्मिथ की चोट गम्भीर नहीं है लेकिन सुधार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उन्हें घर लौटना होगा। आस्ट्रेलियाई टीम को मई के अंत में वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है।

अंतरराष्‍ट्रीय मैचों में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के कप्‍तान स्टीवन स्मिथ से पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श मांशपेशियों के खिंचाव के चलते बचे हुए मैचों से बाहर हो गए थे। टूर्नामेंट में अब तक खराब फॉर्म से जूझ रही पुणे की टीम को मार्श के बाहर होने से सबसे बड़ा झटका लगा था। टीम के स्टार बल्लेबाज इंग्लैंड के केविन पीटरसन और फाफ डू प्लेसिस चोट के चलते पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुके हैं।

LIVE TV