रवीना ने पीएम मोदी और सुषमा स्वराज पर किया हमला, कहा- जाधव के मरने का इंतजार मत करो

रवीनामुंबई। बॉलीवुड की टिप-टिप गर्ल रवीना टंडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम को लेकर सवाल उठाया है। रवीना ने कुलभूषण जाधव की फांसी के मुद्दे पर बात रखी है। रवीना टंडन ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को जासूस बताकर मौत की सजा देने के पाकिस्तान के फैसले पर अपना गुस्सा जताते हुए सीधा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है कि क्या हम सिर्फ बैठकर जाधव को मरते हुए देखेंगे?

रवीना टंडन ने अपने सोशल साइट ट्विटर हैंडल के जरिए पीएम मोदी, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज और होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह को टैग करते हुए सवाल किया है। रवीना ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘क्या हम बस यूं ही बैठकर जाधव को मरते हुए देखेंगे?’ यह पहला मौका नहीं है जब बेबाक रवीना ने देश या समाज से जुड़े किसी गंभीर विषय पर सवाल उठाया हों। वह पहले भी ऐसे विषयों पर खुलकर अपने विचार और सवाल रखती रहीं हैं।

सलमान खान के पिता और लेखक सलीम खान ने कुलभूषण जाधव मामले में अपनी बात कहते हुए ट्वीट किया है, ‘एक बेगुनाह आदमी को मारना सारी इंसानियत को मारने के बराबर है।’ सलीम खान अपने एक दुसरे ट्वीट में लिखते हैं, ‘पाकिस्तान भारत के साथ अच्छे संबध बनाने और रखने की बात करता है। यह मौका है अच्छे संबध बनाने का। हम जाधव के कुशलता पूर्वक लौटने की प्रार्थना करते हैं।’

पाकिस्तान में आतंकवाद के आरोप में फांसी चढ़ाए गए सरबजीत सिंह पर बनी फिल्म में सरबजीत की भूमिका निभा चुके रणदीप हुड्डा ने भी जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने की निंदा की। उन्होंने कहा, ‘कोई मुकदमा नहीं, कोई सबूत नहीं, सिर्फ बंद कमरे में सैन्य अदालत की कार्रवाई? यह झूठ है। पाकिस्तान दूसरा सरबजीत बना रहा है।’

रणदीप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘मेरा हृदय उनके साथ है। पाकिस्तान में जबरन जुर्म कबूलने के लिए अकल्पनीय यातनाएं और मानवाधिकार उल्लंघन। मुझे देश के मजबूत नेतृत्व पर विश्वास है। उम्मीद है इसे खत्म किया जाएगा।’

LIVE TV