मुख्‍यमंत्री ने दिया शहीद की बेटी को न भूलने वाला उपहार

भोपाल। कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ सोनिया के साथ, सोनिया भोपाल जेल ब्रेक कांड में शहीद रमाशंकर यादव की बेटी है।

रमाशंकर यादव की बेटी

भोपाल जेल ब्रेक कांड में सिमी आतंकियों से संघर्ष के दौरान शहीद हुए रमाशंकर यादव की बेटी सोनिया की शादी में मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्‍वयं पहुंचे, चौहान ने वहां पहुंचकर न सिर्फ वर-वधू को आशीर्वाद दिया बल्कि सोनिया को मंत्रालय में सहायक ग्रेड-3 में नियुक्ति पत्र का तोहफा भी दिया। शादी में पहुंचे मुख्यमंत्री ने बारात का स्वागत किया। पिछले दिनों रमाशंकर यादव की हत्या सिमी के विचाराधीन कैदियों ने जेल से भागने की घटना के दौरान कर दी थी।

मुख्यमंत्री विवाह के दौरान वर माला और अन्य रस्मों के दौरान मौजूद थे। उन्होंने खुद एक-एक बाराती का द्वार पर स्वागत किया। बाराती भी उनके स्वागत से गदगद थे। इस मौके पर सीएम चौहान ने कहा कि सोनिया मध्य प्रदेश की बेटी है। उसकी शादी में कोई कमी नहीं रहे, इसकी कोशिश की गई। प्रदेश में कोई भी पुलिसकर्मी कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद होगा तो उसकी बेटी मध्य प्रदेश की बेटी होगी और उसका विवाह समाज और सरकार मिलकर करेंगे। उन्होंने दोनों परिवारों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री चौहान ने वर-वधू सुनील और सोनिया के वैवाहिक सुखी जीवन की कामना की।

गौरतलब है कि दिवाली की रात भोपाल जेल से सिमी के आतंकियों ने फरार होने से पहले हेड कांस्टेबल की गला रेतकर हत्या कर दी थी और फिर दीवार फांदकर फरार हो गए थे। जानकारी के अनुसार, तड़के तीन से चार बजे के बीच जेल के बी ब्लॉक में बंद सिमी आतंकियों ने बैरक तोड़ने के बाद हेड कांस्टेबल रमाशंकर की हत्या कर दी। इसके बाद जेल में ओढ़ने के काम आने वाली चादर की मदद से आतंकी दीवार फांदकर फरार हो गए। फरार होने वाले आतंकियों में शेख मुजीब, माजिद खालिद, अकील खिलची, जाकिर, सलीख महबूब और अमजद शामिल था। इन आतंकियों का सुराग देने पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। बाद में उसी दिन भोपाल के बाहरी इलाके में इंटखेडी गांव के पास पुलिस के जवानों ने सभी आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।

LIVE TV