बीजेपी नेता रमाकांत ने पार्टी पर लगाया समाज को तोड़ने का आरोप

रमाकांत यादवआजमगढ़। मऊ में भारतीय जनता पार्टी की आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन रैली से लौट कर आये भाजपा के पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने पार्टी की रणनीति पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।

रमाकांत यादव बीजेपी से नाराज

उन्होने अपने बयान में कहा कि यह रैली केवल दिखावा है। आजमगढ़ के पूर्व बाहुबली सांसद रमाकान्त यादव ने सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह दल को कमजोर करने की साजिश है।

सपा मुखिया मुलायम सिंह के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले रमाकांत यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पिछड़ी जाति के यादव, कुर्मी व गुर्जर जो भाजपा के साथ आया था उसको भगाने व मुलायम सिंह के साथ जाने के लिए मजबूर करने की साजिश की जा रही है।

उन्होने भाजपा नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि दल को कमजोर किया जा रहा है साथ ही समाज को भी तोड़ा जा रहा है और मुलायम सिंह यादव को ताकत दी जा रही है। पूर्वांचल में पिछड़ो की राजनीति करने वाले बाहुबली पूर्व सांसद का कहना है कि राजनाथ सिंह की सामाजिक न्‍याय सम्‍मेलन पूरी तरह बकवास रहा।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें:

LIVE TV