रमजान में इबादत करने पर सना खान को ट्रोल करने वाले को अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब…
रमजान का पाक महीना चल रहा है. ऐसे में लोग घरों से ही इबादत कर रहे हैं. कुछ बॉलावुड और छोटे पर्दे को लोग भी हैं जो घर से ही नमाज़ अदा कर रहें हैं. उनमें से हैं बिग बॉस फेम एक्ट्रेस सना खान. वे अक्सर किसी न किसी बोत को लेकर सुर्खियों में रहतीं हैं. इस बाक वे भी अपने घर से ही इबादत कर रहीं हैं. हाल ही में सना ने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की। इस पर एक शख्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की तो अभिनेत्री ने अपने जवाब से उसकी बोलती बंद कर दी.
सना अपनी इस तस्वीर में ऊपर वाले से दुआ मांगती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सना ने लिखा, ‘मैं इस क्षण को केवल और केवल शब्दों में बयां कर सकती हूं कि मैंने वहां कैसा महसूस किया। सबकुछ मेरे दिल में हैं और मन अभी वहां जाने और सुजूद में सिर रखकर पश्चाताप करने में। अल्लाह हम सबको अपने घर जाने का मौका दें और सबको नेक हिदायत दे। हम सभी इस रमजान में जाने के लिए बहुत उत्साहित थे, लेकिन मुझे लगता है कि अल्लाह के पास बेहतर योजनाएं थीं। भीड़ के बीच इस खूबसूरत क्लिक को पाने के लिए मैं भाग्यशाली थी।’
Birthday 2020: साई पल्लवी ने ठुकराए थे दो करोड़ रुपए, कम मेकअप में ही करतीं हैं अपनी फिल्में
सना खान की इसी पोस्ट पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। उसने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘ये बताओ हज करने के बाद वजह तुम हो बोल्ड सीन्स कैसे कर लिए। शर्म नहीं आई?’ यूजर से इस कमेंट पर सना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
https://www.instagram.com/p/B_02cb9AxfZ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
इस कमेंट पर जवाब देते हुए सना ने लिखा, ‘अभी तक मेरे हज नहीं हुए है, मुझे लगता है आपको पता नहीं, या घर में बताया नहीं या आपने जानने की कोशिश नहीं की। रमजान में सिर्फ उमराह होता है मेरे भाई। पहले ये सीख लो और समझ लो फिर दूसरी चीजों पे तवज्जों देना। क्योंकि ये ज्यादा जरूरी है।’
बीते दिनों सना खान का उनके ब्वॉयफ्रेंड मेलविन लुईस से ब्रेकअप हो गया था। सना ने मेल्विन पर मारपीट करने के अलावा और भी कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। सना ने खुलासा किया था कि मेलविन उन्हें सलमान खान से दूर रखना चाहते थे।