रद्द हुईं JNU की सेमेस्टर परीक्षाएं, जल्द शुरू होगा शीतकालीन सत्र के लिए पंजीकरण

बीते सोमवार से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय JNU में शुरू होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है. साथ ही शीतकालीन सत्र के शुरू होने वाले पंजीकरण को भी अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है. बीते रविवार JNU में हुए हिंसक झड़प के बाद ये फैसला लिया गया है.

 JNU की सेमेस्टर परीक्षाएं

रद्द हुईं सेमेस्टर परीक्षाएं-

सोमवार से (JNU) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है. बीते रविवार को विश्वविद्यालय में हुई हिंसक झड़प के चलते माहौल बेहद खराब हो गया. जिसमें करीब 25 छात्रों को गंभीर चोटें आयीं थी. जिसके चलते उनको दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था.

जिम्मेदारों को खुद नही मालूम योजना के आंकड़े, जानिए क्या है पूरा मामला

नहीं शुरू हो सका शीतकालीन सत्र के लिए पंजीकरण-

रविवार को फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में धरने पर बैठे कुछ छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में चल रही वाईफाई कनेक्शन को काट दिया था. अब विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि जल्द ही वाईफाई व पंजीकरण से जुड़ी सेवाएं को पहले की तरह सुचारू किया जायेगा. अब इसके बाद छात्र 12 जनवरी से शीतकालीन सत्र के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं.

LIVE TV