रत्न उद्योग के लिए वैश्विक नेटवर्क लांच

रत्न उद्योगलास बेगास| मुंबई की इंटरनेट स्टार्टअप कंपनी जेमकनेक्ट ने रत्न उद्योग के लिए यहां एक वैश्विक ऑनलाइन नेटवर्क की शुरुआत की। कंपनी ने एक बयान जारी कर शनिवार को इसकी जानकारी दी।

रत्न उद्योग के लिए वैश्विक नेटवर्क

जेमकनेक्ट के सहसंस्थापक विनोद कुरियन ने बताया, “जानकारी और विश्लेषण आज के बाजार में बहुत महत्वपूर्ण है। जेमकनेक्टर इस उद्योग में कइयों के बीच के फासले को दूर करता है।”

इस सिस्टम को अमेरिका के जेसीके लास बेगास शो में आधिकारिक रूप से लांच किया गया। यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी रत्न व आभूषण शो है और उत्तरी अमेरिका के बाजार की धड़कन पहचानने का जरिया भी है।

जेमकनेक्ट के सहसंस्थापक हितेश खंडेवाल ने बताया, “बहुत पहले हमें यह आभास हो गया था कि आज के दौर में किसी व्यापार को बढ़ने और फलने-फूलने के लिए इंटरनेट की जरूरत है।”

इस प्लेटफार्म की मदद से दुनिया के सभी आभूषण और रत्न कारोबारी और निर्माता महज माउस की एक क्लिक से एक दूसरे से जुड़ सकते हैं।

खंडेवाल कहते हैं, “यही कारण है कि वैश्विक रत्न और आभूषण बाजार से जुड़े लोग दसियों हजार किलोमीटर का सफर किसी व्यापार मेले में भाग लेने के लिए करते हैं। वहां वे आपूर्तिकर्ताओं से लेकर संभावित खरीदारों से मिलते हैं। वे नए प्रचलन से वाकिफ होते हैं और क्या बदलाव चल रहा है इसकी थाह लेते हैं।”

उन्होंने कहा, “ये मेले ही वैश्विक उद्योग को आकार देते हैं। मुझे महसूस होता है कि व्यापार मेले में होने वाला संपर्क काफी सीमित होता है। साथ ही इसमें आनेजाने पर होने वाला खर्च भी लघु और मध्यम उद्योग उठा नहीं सकते। इसलिए उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए ही हमने यह मार्केटप्लेस बनाया है। सच कहूं तो ऐसे किसी एप के लिए रत्न उद्योग बेकरार था।”

LIVE TV