रतन टाटा ने क्याजूंगा में किया निवेश

रतन टाटानई दिल्ली| टाटा संस के मानद अध्यक्ष रतन टाटा ने ई-टिकटिंग कंपनी क्याजूंगा में व्यक्तिगत निवेश किया है। कंपनी द्वारा शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक नीतू भाटिया ने कहा, “हमें यह जानकार खुशी हो रही है कि हर कहीं, हर किसी के लिए टिकट हासिल करने की प्रक्रिया सरल बनाने के लक्ष्य के प्रति हमारे उत्साह में वह हमारे साथ हैं।”

रतन टाटा की स्टार्ट-अप में बढ़ी दिलचस्पी

उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में सशुल्क सेवा की विशाल संभावना पर अपना ध्यान बढ़ाएगी और महत्वपूर्ण वैश्विक अवसरों पर भी अपना विस्तार करेगी।

कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया कि टाटा ने कितना निवेश किया है। उन्होंने गत दो साल में 25 से अधिक स्टार्ट-अप कंपनियों में निवेश किया है। कंपनी ने तीन देशों में हुए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप, फीफा विश्व कप क्वोलिफायर्स और सेफ कप जैसी महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं में टिकट सेवा प्रदान की है।

घरेलू बाजार में इसने इंडियन प्रीमियर लीग, प्रो कबड्डी लीग और नेहरू कप जैसे टूर्नामेंट के लिए टिकट सेवा दी है।

LIVE TV