रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के मैचों के कार्यक्रम में होगा बदलाव

 मैचों के कार्यक्रम नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तकनीकी समिति ने दिल्ली में चल रहे बेहद खराब मौसम पर गौर करते हुए रणजी ट्रॉफी के पांचवें दौर के मैचों के कार्यक्रम में बदलाव करने का फैसला किया है।

रणजी ट्रॉफी के दो मैच हुए थे रद्द

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में बंगाल और गुजरात के बीच खेले जाने वाले मैच में शनिवार और रविवार दोनों दिन का खेल घना धुंध छाए रहने के कारण नहीं हो सका।

इसके अलावा, दिल्ली के करनाल सिंह स्टेडियम में हैदराबाद और त्रिपुरा के बीच होने वाला मैच भी रद्द करना पड़ा है।

जल्द तय होगी तारीख 

बीसीसीआई ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि फिरोज शाह कोटला में बंगाल और गुजरात तथा करनाल सिंह स्टेडियम में हैदराबाद और त्रिपुरा के बीच खेले जाने वाले मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया जाएगा। बोर्ड ने कहा कि इन चारों टीमों के बीच खेले जाने वाले मैचों के आयोजन स्थलों और तारीखों की जल्द ही घोषणा की जाएगी।

मालूम हो की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण के संकट से निपटने के लिए अगले पांच दिनों तक इमारतों के निर्माण और इनमें किसी तरह की तोड़फोड़ या उन्हें ढहाने पर रोक भी लगा दी है। साथ ही डीजल से चलने वाले जेनरेटरों को भी अगले दस दिन तक चलाने से रोक दिया गया है। लेकिन, अस्पताल और अन्य आपातकालीन सेवाएं ऐसे जेनरेटर का इस्तेमाल कर सकेंगी।

LIVE TV