रणजी ट्रॉफी: ओड़िशा ने त्रिपुरा को हराया, चमके ये खिलाड़ी

कटक। सुब्रांशू संदीप (नाबाद 84) और अभिषेक राउत (नाबाद 83) की शानदार पारियों की बदौलत ओड़िशा ने यहां रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मैच में त्रिपुरा को पांच विकेट से हरा दिया। त्रिपुरा ने ओड़िशा के सामने 216 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे मेजबान टीम ने 63.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

रणजी

एक समय लग रहा था कि ओड़िशा की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएगी क्योंकि मणिशंकर मुरासिंह (चार विकेट) के दम पर त्रिपुरा ने ओड़िशा के पांच विकेट 79 रनों पर ही खो दिए थे, लेकिन इसके बाद संदीप और राउत 138 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

इसी ग्रुप के पोरपोरिम में खेल गए अन्य मैच में झारखंड ने गोवा को सात विकेट से मात दी। गोवा ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे। झारखंड ने 390 रन बनाकर 26 रनों की मामूली बढ़त ले ली थी। उसने गोवा को दूसरी पारी में राहुल प्रसाद के छह विकेटों की मदद से सिर्फ 131 रनों पर सीमित कर दिया। इस लिहाज से झारखंड को सिर्फ 106 रनों का लक्ष्य मिला।

इस आसान से लक्ष्य को झारखंड़ ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। झारखंड के लिए कुमार देबब्रत ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। वह नाबाद रहे। उनके अलावा ईशांक जग्गी 20 रन बनाकर नाबाद लौटे। सौरभ तिवारी ने 29 रनों का योगदान दिया।

दिल्ली के पालम मैदान पर खेले गए इस ग्रुप के एक और मैच में जम्मू एंड कश्मीर को सर्विसेस ने पांच विकेट से हरा दिया। जम्मू एवं कश्मीर इस मैच की दोनों पारियों में बड़ा स्कोर नहीं कर पाई। उसने पहली पारी में 95 और दूसरी पारी में 261 रन बनाए। सर्विसेस ने अपनी पहली पारी में 252 रन बनाए थे और उसे चौथी पारी में 105 रनों का लक्ष्य मिला था।

इस आसान से लक्ष्य को हासिल करने के लिए हालांकि उसने अपने पांच विकेट खो दिए। कप्तान रजत पालिवाल ने नाबाद 43 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई।

इसी ग्रुप में कानपुर में खेला गया उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बीच के मैच का नतीजा नहीं निकल सका।

गडकरी का मंत्रालय बड़ी तेज़ काम कर रहा है! अब कर्नाटक में 3 एनएच परियोजनाओं की भी रख दी नींव

राजस्थान ने उत्तर प्रदेश के सामने 330 रनों का लक्ष्य रखा था। उत्तर प्रदेश ने मैच के चौथे और आखिरी दिन शनिवार का अंत दो विकेट के नुकसान पर 116 रनों के साथ करते हुए मैच ड्रॉ करा दिया।

दिल्ली सरकार ने छात्रों के लिए स्कूल बैग का भार तय किया, जानें अब कितना होगा

उत्तर प्रदेश के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद सैफ ने 58 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 113 गेंदों का सामना किया और छह चौके मारे।

LIVE TV