रजनीकांत ने बेटी की शादी में किया खूब डांस, सामने आई तस्वीरें और वीडियोज

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या 11 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शादी से पहले उनके यहां जश्न शुरू हो चुका है. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. रजनीकांत की बेटी एक्टर विशगन वंगामुड़ी से दूसरी शादी करने जा रही हैं. दोनों परिवारवालों ने शनिवार शाम को प्री वेडिंग-बैश ऑर्गनाइज किया. इस सेरेमनी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूरा परिवार रजनीकांत के फेमस सॉन्ग्स पर डांस करता हुआ दिखा. एक वीडियो में रजनीकांत अपने सॉन्ग ‘Oruvan Oruvan Mudhalali’ पर डांस करते हुए नजर आए. बता दें कि ये गाना रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म Muthu का है. फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी.

https://www.instagram.com/p/Btqy6-fF19n/?utm_source=ig_embed
इसके अलावा रजनीकांत की एक फोटो और वायरल हो रही है. इस फोटो में वो अपने ग्रैंड चिल्ड्रन के साथ खेलते हुए नजर आए. फोटो में अपनी बड़ी बेटी ऐश्वर्या और धनुष के बच्चे यात्रा और लिंगा और सौंदर्या के बेटे वेद के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.

बता दें, सौंदर्या की शादी 11 फरवरी को होगी. इसके बाद 12 फरवरी को ग्रैंड रिसेप्शन भी होगा. रिसेप्शन रजनीकांत के घर में किया जाएगा. शादी से पहले एक पार्टी का आयोजन किया गया था जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये जोड़ी तस्वीरों में बहुत खूबसूरत दिखा.

आप सिर्फ ये आलू खाने से रहेंगे उम्र भर जवान, इसके पीछे का रहस्य जानकर चौंक जायेंगे आप…
मालूम हो कि ये सौंदर्या की दूसरी शादी है. इससे पहले बिजनेसमैन अश्वनि राजकुमार संग उनकी शादी हुई थी. लेकिन शादी चल नहीं पाई. दोनों 2017 में तलाक के लिए अर्जी दे दी, जिसके बाद उनका तलाक हो गया. पहली शादी से उनका एक बच्चा भी है. उनके बेटे का नाम वेद है. वेद 4 साल का है.

LIVE TV