रक्षा मंत्री को नहीं मालूम था क्या है सर्जिकल स्ट्राइक, सेना की जगह आरएसएस को कहा था थैंक यू

रक्षा मंत्रीनई दिल्ली। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को कहा कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान गोवा में थे। उन्होंने कहा कि पर्रिकर को पाकिस्तानी सीमा में आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में टेलीविजन के जरिए पता चला था। दिग्विजय ने पणजी में मीडिया से कहा, “रक्षा मंत्री को सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में टीवी से पता चला, उस समय वह गोवा में थे।”

उन्होंने साथ ही कहा कि पर्रिकर ने सर्जिकल स्ट्राइक के लिए इस अभियान को अंजाम देने वाली भारतीय सेना की जगह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा खुद को मिले प्रशिक्षण को इसका श्रेय दिया, जो अनुचित है।

दिग्विजय ने कहा, “मुझे कहते हुए खेद हो रहा है कि एक व्यक्ति जो मुख्यमंत्री रह चुके हैं और अब रक्षामंत्री हैं, उन्होंने सेना के स्थान पर आरएसएस को इसका श्रेय दिया।”

उन्होंने कहा, “यह पहले भी किया जा चुका है और पूर्व सेना प्रमुख ने भी कहा था कि ऐसे अभियान पहले भी अंजाम दिए जा चुके हैं। लेकिन, ऐसी चीजों के लिए सार्वजनिक रूप से श्रेय नहीं लिया जाता।”

LIVE TV