ना मैनेजमेंट डिग्री, ना ही कोई बिजनेस बैकग्राउंड, फिर कैसे बने दुनिया के सबसे रईस शख्स

कामयाबी ना सिर्फ अपनी मेहनत के बल पर किया बल्कि हमेशा अपनी पॉजिटिव नजरिए को साथ में रख कर कामयाबी की इबरतें लिखी। आइए जानते हैं जैक मा ने कैसे खड़ी की इतनी बड़ी कंपनी और उनके कुछ बिजनेस मंत्रा…

रईस शख्स

सफलता के मंत्र-
हमारे पास कभी भी पैसों की कमी नहीं होती। हमारे पास कमी होती है तो सपने देखने वाले लोगों की

सफलता के मंत्र-
अपने बुरे दिनों में आपको बहुत अधिक फोकस्ड होना होता है और अपने दिमाग पर भरोसा करना होता है ना कि अपनी ताकत पर

सफलता के मंत्र-
अगर आप हार नहीं मानते है तो आपके पास एक और मौका होता है। हार मान लेना सबसे बड़ी असफलता है

सफलता के मंत्र-
यदि तुमने कभी कोई कोशिश ही नहीं की तो तुमको कैसे पता चलेगा कि कोई मौका है

सफलता के मंत्र-
अगर हम एक अच्छी टीम हैं और यह जानते हैं कि हमें क्या करना है तो हम में से हर एक उनमे से दस को हरा सकता है-

सफलता के मंत्र-
कभी भी कीमत पर कॉम्पिटिशन मत करो, बल्कि सर्विस और इनोवेशन पर कॉम्पिटिशन करो

सफलता के मंत्र-
अपने बुरे दिनों में आपको बहुत अधिक फोकस्ड होना होता है और अपने दिमाग पर भरोसा करना होता है ना कि अपनी ताकत पर- 

सफलता के मंत्र-
मेरे शहर की जो सबसे खराब यूनिवर्सिटी मानी जाती थी-हांग्जो शिक्षक विश्वविद्यालय, उसमे स्वीकार किये जाने से पहले मैं दो बार यूनिवर्सिटी के एग्जाम में फेल हो चुका था।

सफलता के मंत्र-
मैं खुद को खुश रखने का प्रयास करता हूँ, क्योंकि मैं जानता हूँ कि अगर मैं खुश नहीं हूँ, मेरे सहयोगी खुश नहीं हैं और मेरे शेयरधारक खुश नहीं हैं और मेरे ग्राहक खुश नहीं हैं।

LIVE TV