रंजिश के चलते दिल्ली में कोचिंग कर रहे छात्र की उसके ही दोस्तों ने की हत्या !

रिपोर्ट – कपिल सिंह

बुलंदशहर : दिल्ली में कोचिंग कर रहे बुलंदशहर के एक छात्र की रंजिशन उसके ही दोस्तों ने अपहरण करने के बाद हत्या कर दी और शव को अलीगढ़ में रेलवे ट्रैक पर फेंक फरार हो गए |

पुलिस ने पुष्पेंद्र हत्याकांड का खुलासा कर चार युवकों को गिरफ्तार किया है और शव ले जाने में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को भी बरामद कर लिया है |

24 साल का पुष्पेंद्र, जो बुलंदशहर के खुर्जा का रहने वाला है और दिल्ली में रहकर सिविल सर्विसेज की कोचिंग कर रहा था | पुष्पेंद्र के परिजनों की मानें तो 23 मार्च के बाद से उसका कोई फोन घर नहीं आया था |

बताया जाता है कि  पुष्पेंद्र ने  3 महीने पहले  किसी बात को लेकर अपने ही दोस्त विकास शर्मा पर  फायरिंग की थी जिसको लेकर विकास,  पुष्पेंद्र से रंजिश मानने लगा था  और विकास को डर था कि यदि पुष्पेंद्र की हत्या नहीं की  तो पुष्पेन्द्र विकास की हत्या कर देगा |

आरोप है कि 23 मार्च को विकास शर्मा ने अपने 6 अन्य साथियों के साथ मिलकर दिल्ली पहुंचा और पुष्पेंद्र को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई |

 

हिन्दू-मुस्लिम एकता की पराकाष्ठ, मुस्लिम महिला ने अपने जन्मे बच्चे का नाम “मोदी” रखा !

 

हत्या के बाद हत्यारों ने पुष्पेंद्र के शव को इसी स्विफ्ट डिजायर कार में डाला और दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर अलीगढ़ चंडौस थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर फेंक फरार हो गए |

मामले का शक गहराया तो पुष्पेंद्र के पिता ने विकास पर बेटे की हत्या का शक जताते हुए कल खुर्जा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई |

बस फिर क्या था पुलिस ने जैसे ही विकास को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ कर मामले की पड़ताल शुरू की तो पुष्पेंद्र की हत्या का राज खुल गया |

पुलिस की मानें तो हत्या की वारदात को 7 लोगों ने अंजाम दिया जिसमें से पुलिस ने पुलिस की गिरफ्त में विकास, आकाश, अमन और अरविंद को हैं जबकि फरार तीन हत्यारों की तलाश में पुलिस जुटी है |

 

LIVE TV