योग दिवस पर कोरोना महासंकट के बीच इस बार ‘घर पर योग, परिवार के साथ योग’ रहेगी थीम

कोरोना वायरस महासंकट के बीच इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन बिल्कुल अलग तरह से किया जाएगा. भारत सरकार ने गुरुवार को ऐलान किया है कि इस बार योग दिवस पर बड़ी संख्या में लोग एक साथ नहीं जुटेंगे. बल्कि लोगों से अपने घरों में ही योग करने की अपील की जाएगी.

सरकार की ओर से कहा गया है कि इस बार कोरोना वायरस की वजह से योग दिवस पर बड़ा कार्यक्रम नहीं होगा, 21 जून को लोगों से डिजिटल योग करने की अपील की जाएगी.

इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे. जबकि इस साल की थीम रहेगी, ‘घर पर योग, परिवार के साथ योग’. इसके अलावा सरकार की ओर से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है.

इस ऐप का नाम माय लाइफ माय योगा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार मन की बात में एक प्रतियोगिता का ऐलान किया था. जिसके तहत इस ऐप्लिकेशन को लॉन्च किया गया है.

मन की बात में पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि आपके जीवन में योग को बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय ने भी इस बार एक अनोखा प्रयोग किया है. आयुष मंत्रालय ने ‘My Life, My Yoga’ नाम से अंतर्राष्ट्रीय वीडियो ब्लॉग उसकी प्रतियोगिता शुरू की है.

पीएम ने कहा था कि भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के लोग इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको अपना तीन मिनट का एक वीडियो बना करके अपलोड करना होगा. इस वीडियो में आप, जो योग, या आसन करते हों, वो करते हुए दिखाना है और योग से आपके जीवन में जो बदलाव आया है, उसके बारे में भी बताना है.

LIVE TV