योग दिवस के कार्यक्रमों से नीतीश के मंत्रियों ने बनाई दूरी

योग दिवसपटना| अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जहां पूरा देश योग दिवस मना रहा है, वहीं बिहार के मंत्रियों ने इससे स्वयं को दूर रखा। सरकार की ओर से योग संबंधित किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं कराया गया।

योग दिवस पर नही आये मंत्री

राज्य सरकार का कोई मंत्री और विधायक योग संबंधी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ। बिहार पतंजलि योग समिति ने बिहार सरकार के मंत्री और विधायक को योग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया था, लेकिन कोई नहीं आया।

हालांकि, पटना महिला कॉलेज तथा बुद्ध स्मृति पार्क में भी योग शिविर लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के लिए आरक्षित कुर्सियां खाली रह गईं।

बीजेपी नेताओं ने किया योग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजधानी पटना सहित बिहार में कई जगहों पर योग शिविर लगाए गए। गांधी मैदान में पतंजलि योग समिति की ओर से सुबह छह बजे से योगाभ्यास कराया गया।

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता प्रेम कुमार मौजूद रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग गांधी मैदान में जुटे और योग किया।

इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, “योग विभाजित नहीं एकजुट करता है। योग राजनीति, सत्ता और विरोध से ऊपर है। योग को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए। योग विचारधारा से ऊपर है।”

उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में योग हो रहा है। इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव बिहार के मुजफ्फरपुर में, गिरिराज सिंह पटना के कंकड़बाग में तथा केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने भागलपुर में लोगों के साथ योग किया।

LIVE TV