योग गुरु रामदेव ने विदेशी कंपनियों को पछाड़, हिंदुस्तान यूनिलीवर को भी पछाड़ने का किया दावा

योगगुरु स्वामी रामदेव ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दावा किया पतंजलि योगपीठ ने भारत को आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा कायम की और कहा कि हमें हेल्थ और एग्रीकल्चर में देश के लिए बड़ा योगदान देना है। पतंजलि ने विदेशी कंपनियों के एकाधिकार को चुनौती दी है। योगगुरु रामदेव ने कहा कि मुझे कहते हुए ये गर्व महसूस हो रहा है कि हमने दो लोगों से योग सिखाना शुरू किया था और आज दुनिया के 200 देशों में लोग योग कर रहे हैं। ये बड़ी बात है।

5 products that make Baba Ramdev's Patanjali Ayurveda firm worth crores

स्वामी रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पतंजलि योगपीठ ने हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि साल 2025 तक हिंदुस्तान यूनिलीवर को भी हम पीछे छोड़ देंगे।

यह कंपनी ही नहीं, ब्रांड ही नहीं एक आंदोलन बनने वाला है। स्वामी रामदेव ने कहा कि अब हमारा फोकस रिसर्च पर है। रामदेव ने कहा कि अबतक पतंजलि ने देश के पांच लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है और आने वाले पांच सालों में पांच लाख और लोगों को रोजगार देंगे।

उन्होंने कहा, ‘हमने एक बीमार कंपनी रुचि सोया को खरीदा, इसके बाद इसका सालाना टर्नओवर 16 हजार 318 करोड़ रुपये किया। पतंजलि की अलग अलग कंपनियों और रुचि सोया का मिलाकर 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का इस देश की आर्थिक समृद्धि में देश ने योगदान दिया है। हमारा आगे लक्ष्य बहुत बड़ा है।’

LIVE TV