योगी सरकार में बुलन्द दबंगों के हौसले, मारपीट के बाद किया युवक के अपहरण का प्रयास

REPORT – R.B DIWEDI/Etah

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार में दबंगों के हौसले पूरी तरह बुलन्द है। ताजा मामला दबंगों की दबंगई का जनपद एटा में देखने को मिला, जहा कुछ रहीशजादों ने देर रात्रि शहर कोतवाली के जिला अस्पताल के समीप बीजेपी का झंडा लगी कार में सवार आधा दर्जन दबंग रहीशजादों ने मैक्स गाड़ी से हुयी टक्कर के बाद खुलेआम एन एच 91 हाईवे पर मैक्स ड्राईवर के साथ जमकर मारपीट की।

मारपीट और अपहरण का प्रयास

नशे में धुत्त दबंग रहीशजादों ने इसके बाद मैक्स पिकअप के ड्राईवर मौहर सिंह को अपनी कार में डालकर ले गये और फिर उसे बेल्ट,डंडों से जमकर तक पिता जब तक वो बे सुध ना हो गया और आप उसके शरीर पर चोटें देखकर सन्न रह जायेंगे कि इन रहीश जादों ने सत्ता की झंडी और अपनी रहीसी के चलते कैसी हैवानियत दिखाई है।

शहर कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर सरेआम दबंगों द्धारा ड्राईवर को गाड़ी में डालकर ले जाने की सूचना को मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाका पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और गाड़ी में अपहरण की सूचना पर पुलिस ने चालक की तलाश के चलते शहर में  कई पुलिस टीमें दौड़ा दी और साथ ही पुलिस ने वायरलैस सेट के माध्यम से जनपद की सभी सीमाओं को सील करने के साथ ही चैकिंग के आदेश दे दिये।

पुलिस ने करीब एक घंटे बाद कार सवारों को ट्रेस कर रहीशजादे और मारपीट का शिकार ड्राईवर को दबंगों के चंगुल से छुड़ाया और वीआईपी कार नम्बर UP-82 AD-0003 कार सहित दो रहीशजादे  दबंग बदमाशो को लेकर कोतवाली पहुंची।

अब यूपी में बिजली कनेक्शन लेना होगा सस्ता, 8 जुलाई से लागू होंगी बिजली की नए दरें

इस घटना के बाद करीब एक घंटे तक एन एच 91 हाइवे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने गंभीर रुप से घायल मैक्स चालक को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है और पीड़ित चालक की तहरीर पर आधा दर्जन दबंग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस के आला अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आये।

LIVE TV