योगी सरकार पर प्रियंका का ट्वीट बोलीं- अधिकतम कराए RT PCR

राजधानी में कोरोना का कहर जारी है। हालात यहां अब बद से बदतर होते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। यहां के अस्पतालों न बेड्स हैं और न ही ऑक्सीजन । ऐसे में विपक्ष अब योगी सरकार पर हमला कर रही है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि यूपी में 10 दिन के अंदर कोरोना संक्रमण सात गुना हो गया। अब ये गांवों की ओर भी बढ़ रहा है। शहरों में टेस्ट की भयानक कमी है और उनमें से आरटीपीसीआर आधे से भी कम हो रहा है। बाकी एंटीजन टेस्ट हो रहे। उन्होंने कहा कि लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, बनारस, इलाहाबाद में भी टेस्ट में वेटिंग है। प्रियंका ने ट्वीट में कहा कि अगर प्रदेश को बचाना है तो अधिकतम आरटीपीसीआर करिए।

बता दें कि लखनऊ के साथ ही प्रदेश में कोरोना के कारण बिगड़ते हालात के बीच यूपी सरकार ने मास्क को लेकर सख्ती के साथ ही अब एक और बड़ा फैसला लिया है। यूपी में अस्पताल अब बिना टेंडर के दवाएं और अन्य उपकरण खरीद सकते हैं. कोरोना के कारण बने हालात को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है. यह आदेश अगले तीन महीने तक वैध रहेगा.

LIVE TV