योगी सरकार के सख्त कदमों से कोरोना का हरा रहा यूपी

उत्तर प्रदेश कोरोना से स्थिति भयावह है। ऐसे में प्रदेश की योगी सरकार इस संक्रमण को रोकने में लगी हुई है। सरकार ने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रेदश में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा रखा है। इस कोरोना कर्फ्यू से प्रदेश में बीते दस दिन में करीब एक लाख एक्टिव केस कम हो गए हैं। सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार के इस प्रयास को विश्व स्वास्थ्य संगठन (C) ने भी काफी सराहा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के ट्रेस, टेस्ट तथा ट्रीट के फार्मूला पर काम करने के प्रयास को काफी सराहा है। डब्ल्यूएचओ का मानना है कि भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने गांव में भी जाकर घर-घर लोगों का परीक्षण किया है।

डब्ल्यूएचओ का कहना है कि यूपी में कोरोना के बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में संक्रमितों को होम आइसोलेट किया और उनको दवा की किट भी प्रदान की। इस प्रक्रिया से काफी सुधार हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार का संक्रमितों को तेजी से अलग करने, उनको इलाज देने और इनके सम्पर्क में आने वालों की खोज कर उनको भी आगाह करने का तरीका बेहद सराहा जा रहा है।

LIVE TV