योगी सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारियों पर कसेगा शिकंजा

रिपोर्ट- अवनीश कुमार

लखनऊ। सरकारी कार्यालयों में किसी भी कर्मचारी या अन्य लोगों को तम्बाकू का सेवन करना भारी पड़ेगा। अब स्वास्थ्य विभाग ने लखनऊ के 30 सरकारी कार्यालयों में येलो जोन बनाया है, इस लाइन के अंदर तम्बाकू या धूम्रपान करने पर 500 रूपए जुर्माना देना पड़ेगा।

अब आपको लखनऊ के 30 सरकारी कार्यालयों के गेट पर एक पीली लाइन दिखाई देगी, इस पीली पट्टी पर तम्बाकू मुक्त परिसर लिखा है। स्वास्थ्य विभाग ने अब धूम्रपान और तम्बाकू के सेवन के लिए लाइन खिंच दी है।

इस सरोवर में भगवान राम ने भी धोये थे अपने पाप, जानें कहाँ है ये पवित्र स्थान…

इस लाइन के अंदर तम्बाकू का सेवन करने पर 500 रूपए जुर्माना देना पड़ेगा। इस पर निगरानी के लिए कमेटी भी बनायीं गयी है, अगर कोई भी येलो जोन के अंदर तम्बाकू का सेवन या धूम्रपान करता पाया गया तो जुर्माना देना होगा, अगर दूसरी बार पाया गया तो आर्थिक दंड को बढ़ाया भी जायेगा।

टेलीकॉम कंपनियों ने कुंभ को दी बड़ी सौगात, नहीं होगी इस चीज की परेशानी

लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि तम्बाकू का सेवन सार्वजनिक स्थानों पर रोकने के लिए सरकारी कार्यालयों से इसकी पहल शुरू की गयी है। सभी चिन्हित 30 सरकारी कार्यालयों से येलो लाइन अभियान शुरू किया गया है।

LIVE TV