योगी सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में अब बिना RT PCR रिपोर्ट के नहीं मिलेगी एंट्री

योगी सरकार ने यूपी मे एंट्री के लिए अब कोविड की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है। रविवार को राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए ये निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के बाद प्रदेश में अब दूसरे राज्य से आने वाले व्यक्ति कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। बता दें कि रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की आलाधिकारियों संग एक अहम बैठक हुई थी। उस बैठक में सीएम योगी ने दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

Action against private hospitals if they lie about oxygen shortage, warns  CM Yogi Adityanath | Cities News,The Indian Express

सीएम योगी ने कहा कि जिन राज्यों में पॉजिटिविटी दर 3 फीसदी से ज्यादा है, वहां से आने वाले यात्रियों को कोविड की निगेटिव रिपोर्ट (RT-PCR) लाना अनिवार्य रहेगा। ये रिपोर्ट सिर्फ चार दिन पुरानी होनी चाहिए। हालांकि, उन लोगों को छूट मिलेगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगवा रखे हैं। लेकिन फिर भी सड़क/वायु/रेल मार्गों के अलावा निजी साधनों से आ रहे तमाम लोगों पर ये नियम लागू रहने वाले हैं।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री की तरफ से ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट’ की नीति पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि जो भी शख्स कोविड प्रभावित राज्यों से यूपी में एंट्री लेगा, उनकी समय रहते कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करना जरूरी है। वहीं आगमन पर एंटीजन टेस्ट और थर्मल स्कैनिंग की बात भी कही गई है।

LIVE TV