
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर आइपीएस अफसरों का तबादला किया है। इसमें कानपुर, बिजनौर, गोंडा, बरेली, देवरिया, रामपुर, अमेठी, आजमगढ़ को बदला गया है। प्रतीक्षारत डीआइजी सोनिया सिंह को कानपुर का एसएसपी बनाया गया है। एसएसपी कानपुर के पद पर तैनात रहे आकाश कुलहरि को इसी पद पर बरेली भेजा गया है जबकि एसपी गोंडा सुधीर कुमार सिंह को अंबेडकरनगर का कप्तान बनाया गया है।
सेनानायक आठवीं वाहिनी बरेली अनिल कुमार सिंह को एसपी बाराबंकी, एसपी बाराबंकी वैभव कृष्ण को एसएसपी इटावा, प्रतीक्षारत उमेश कुमार सिंह को एसपी गोंडा, एसएसपी बरेली जोगिन्दर कुमार को एसपी पुलिस अकादमी मुरादाबाद, एसपी बिजनौर अजय कुमार साहनी को एसपी आजमगढ़, एसपी सीसीसीआइडी अतुल शर्मा को एसपी बिजनौर तथा एसपी पुलिस अकादमी मुरादाबाद विनोद कुमार मिश्रा को एसएसपी मथुरा के पद पर तैनाती मिली है।
विपिन टांडा का एसपी महोबा से ट्रांसफर रोका गया है। वह अब एसपी रामपुर का पद संभालेंगे। केके चौधरी को एसपी रामपुर से एसपी रेलवे मुरादाबाद, शिव हरि मीणा एसएसपी इटावा से एसपी रेलवे आगरा, प्रतीक्षारत दीपक भट्ट एसपी रेलवे इलाहाबाद, संजीव त्यागी एसपी कोआपरेटिव लखनऊ से एसपी औरैया, राजीव मल्होत्रा एसपी ट्रैफिक लखनऊ से एसपी देवरिया, श्रीपर्णा गांगुली एसपी देवरिया से ट्रांसफर कैंसिल, अब एसपी डीजीपी ऑफिस तथा पीयूष श्रीवास्तव एसपी अंबेडकरनगर से सेनानायक पीएसी 36वीं वाहिनी वाराणसी के पद पर तैनात किया गया है।
पूनम सेनानायक छठी वाहिनी मेरठ से एसपी अमेठी, अनीस अहमद अंसारी एसपी अमेठी से महोबा, संतोष कुमार सिंह एसपी एसटीएफ वाराणसी से एसपी चंदौली, दीपिका तिवारी एसपी चंदौली से सेनानायक पीएसी 34वीं वाहिनी वाराणसी, विक्रमादित्य सचान पीएसी वाराणसी से एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ, अविनाश चंद्र एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड से एडीजी कानपुर जोन, जकी अहमद आइजी कानपुर से पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ, अमित चंद्रा आइजी ट्रेनिंग लखनऊ से आइजी पीएसी वेस्ट जोन मेरठ, सुनील कुमार गुप्ता आइजी पीएसी वेस्ट जोन से आइजी क्राइम लखनऊ, दीपक रतन आइजी ईओडब्ल्यू लखनऊ से आइजी जोन वाराणसी, प्रतीक्षारत जवाहर को अब डीआइजी झांसी, शरद चंद डीआइजी झांसी से डीआइजी ट्रेनिंग लखनऊ तथा प्रतीक्षारत जेके शाही को डीआइजी फायर सर्विसेज लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।