योगी ने अधिकारियों के कसे पेंच, संकल्प पत्र सख्ती से लागू करने के आदेश

आदित्यनाथ योगी लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सोमवार को अधिकारियों के कसे पेंच और कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त करने और विकास योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने के आदेश दिये। मुख्यमंत्री ने अतिविशिष्ट अतिथि गृह में अधिकारियों को बुलाकर उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संकल्प पत्र को लागू करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए भी कहा।

उन्‍होंने कानून व्यवस्था को किसी भी सूरत में नियंत्रित करने के आदेश दिए।  उनसे सुबह मुख्य सचिव राहुल भटनागर,  पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद,  गृह विभाग के प्रमुख सचिव देवाशीष पाण्डा और सूचना विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने मुलाकात की थी। योगी ने अपने दोनों उप मुख्यमंत्रियों के साथ अपराह्न तीन बजे अधिकारियों के साथ लोक भवन में बैठक की।

इसके बाद मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ राजभवन पहुंचे। राज्यपाल राम नाईक ने मंत्रिमंडल को स्वल्पाहार पर आमंत्रित किया है। इस बीच, गोरखपुर और इलाहाबाद से आयी साधु-सन्तों की टोली ने मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग पर हवन पूजन किया।

LIVE TV