सीएम योगी के अनोखे फैसले ने मचाई खलबली, भक्ति के मोह में किया पर्यावरण से खिलवाड़

योगी आदित्यनाथदेहरादून। जिस दिन से योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभाला है तब से ही वे अपने एकाएक लिए गए अजीबोगरीब फैसलों के कारण चर्चा में बने हुए हैं। एक ऐसा ही अनोखा फैसला उन्होंने कांवड़ यात्रा को लेकर किया है। आगामी 9 जुलाई से शुरू होने वाली पवित्र कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की सीमा से लगने वाले इलाके से लेकर तमाम इलाके जहां तक कांवड़ें जाती हैं, उन रास्तों में पड़ने वाले गूलर के पेड़ कटवाने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें : पीएम को चुनाव आयोग ने दिया 440 वोल्ट का झटका, कभी पूरा नहीं होगा मोदी का ये सपना

विशेषज्ञों के मुताबिक पूजा-पाठ के मामले में गूलर के पेड़ों को अशुभ माना जाता है। उनका मानना है कि इस पेड़ के नीचे तपस्या, पूजा-पाठ, हवन आदि करने से उस पूजा का फल नहीं प्राप्त होता है। ऐसे में कांवड़ यात्रा के दौरान अगर कांवड़िया गूलर के पेड़ के नीचे से निकलता है तो उसे यात्रा का लाभ नहीं मिल पाता।

यह भी पढ़ें : सेल्फी के क्रेज में महिला बनी खतरों की खिलाड़ी, बदले में मिली दर्दनाक मौत

वहीं कांवड़ यात्रा में आने वाले शिवभक्त अपने साथ जो जल शिवालय पर चढ़ाने के लिए ले जाते हैं वे उसे गूलर के पेड़ से बचा कर ही पूजास्थल तक पहुंचते हैं। ऐसे में इन पेड़ों के नीचे पड़ने से उसका लाभ खत्म हो जाता है।

इसको देखते हुए योगी सरकार ने फैसला लिया है कि उत्तर प्रदेश में शिवभक्तों के रास्ते में जितने भी गूलर के पेड़ आएंगे उन्हें कटवा दिया जाएगा।

LIVE TV