ये हैं बजरंगी ताऊजान, अब तक हजारों बिछड़े बच्चों को अपनों से मिलाया

बजरंगीआकिब रज़ा

इलाहाबाद। आपने बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान सलमान खान के बारे में तो सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक रियल लाइफ बजरंगी भाईजान या कहें ताऊजान से मिलवाने जा रहे हैं। दरअसल ईद के मौके पर इलाहाबाद के कुछ बाजारों में भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि कदम रखने की जगह नहीं होती। ऐसे में रोजाना सैकड़ों की तादात में बच्चे अपने परिवार वालों से बिछड़ जाते हैं।

65 बरस के बुजुर्ग नसीम अंसारी इन बिछड़ों को आपस में मिलाने के लिए पूरे एक महीने अपने खर्च पर कंट्रोल रूम चलाते हैं और पूरे दिन माइक पर एनाउंसमेंट करते हैं। पिछले कई सालों में वह 10 हजार से ज़्यादा बिछड़ों को मिला चुके हैं। इसके लिए उन्हें अवार्ड भी मिले हैं।

लोग उन्हें रियल लाइफ बजरंगी भाईजान कहते हैं। रमजान का महीना बरकत और रहमत लेकर आता है। माना जाता है की रमजान के इस पाक महीने में दीन-दुखियों की मदद करने से ख़ास बरकत होती है। रमजान के महीने में इलाहाबाद के नसीम अंसारी, अनोखे तरीके से नेक-नीयती का काम कर अल्लाह की बरकत हासिल कर रहे हैं। इलाहाबाद के रोशन बाग़ में रहने वाले नसीम अंसारी हर साल रमजान के महीने में बिछड़े हुए लोगों को मिलाकर उन्हें खुशियाँ दिलाते है।

नसीम पिछले कई सालों से बिछड़े हुए लोगों को मिलाने का काम कर रहे हैं। ख़ास बात यह है कि नसीम यह काम बिना किसी तरह की फीस लेकर करते आ रहे हैं। नसीम का कहना है कि पिछले कई सालों में 13  हजार से अधिक बिछड़े हुए लोगों को उनके अपनों से मिलाया है।

 

 

LIVE TV