ये बॉल सिर्फ तीन मिनट में बुझा देगी आग, इसका कमाल देखकर चौंक जायेंगे आप…

शॉर्ट सर्किट समेत कई वजहों से आग लगने और उससे बड़ा नुकसान होने की खबरें आती हैं। आम लोगों में बड़ी फायर एक्स्टिंग्विश मशीन को खोलने की जागरुकता भी नहीं होती। ऐसे में अग्निशमन केन्द्र में फोन लगाकर इंतजार करते हैं या मशीनों से जूझते रहते हैं।

अजब गजब

अब ऐसी परिस्थितियों में एक बॉल जयपुराइट्स की मदद करेगी। यूट्यूब पर पॉपुलर वीडियो के तौर पर पहचान बना चुकी थाईलैंड की पेटेंट टेक्नोलॉजी फायर एक्स्टिंग्विश बॉल शहर में इंट्रोड्यूस हुई है।

आग के संपर्क में आते ही तीन मिनट में हो जाएगी ब्लास्ट

इसे लुढ़का कर या फेंक कर आग में डाला जा सकेगा। इससे यह आग के संपर्क में आते ही तीन मिनट में ब्लास्ट हो जाएगी और आग को बुझा देगी।

ऐसे करती है काम 

बॉल का वजन 1.3 किलो है। इसमें मोनो अमोनियम फॅास्फेट भरा है। बाहर प्लास्टिक का खोल होता है। जैसे ही यह 85 से 90 डिग्री तापमान के संपर्क में आती है, सेल्फ एक्टिवेट होकर अपने आप फट जाती है और कुछ ही देर में आग बुझा देती है। इसे आसानी से लटकाया भी जा सकता है।

मध्य प्रदेश में मिला दुनिया का सबसे पुराना पौधा, जिसके बारे में जानकर डर सहम जायेंगे आप…

टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट तरुण टांक ने बताया कि यह किसी अग्निशमन का रिप्लेसमेंट नहीं होगा, बल्कि इसे एक फस्र्ट एड के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

इससे आग फैलने की संभावना को काफी कम किया जा सकता है। इंडिया से बाहर 98 प्रतिशत तक केसेज में इसकी एक्यूरेसी रिकॉर्ड की गई है। इसके लिए किसी ट्रेनिंग की जरूरत नहीं होती।

बॉल दस बाय दस के एरिया की आग को आसानी से बुझा सकती है। इसे घर, हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप, सरकारी ऑफिसेज, डेटा सेंटर, ट्रांसपोर्ट व्हीकल समेत कई जगहों पर आग लगने पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

LIVE TV